प्रयागराज-लवकुश शर्मा7052878263
तीर्थ यात्रियों से भरी बस में लगी आग
हडिया से सिकंदरा जा रही बस फ्लाईओवर पर जलकर हुई राख
फूलपुर प्रयागराज
फूलपुर तहसील के पास स्थित आर ओ बी पर बुधवार 3:00 बजे हंडिया से सिकंदरा रौजा जा रही तीर्थ यात्रियों की बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई स्कूल बस देख फूलपुर की जनता टूट पड़ी परंतु बस में सभी 20 यात्री वयस्क थे बैठे हुए यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचाई।

सूचना मिलते ही कोतवाल राजकिशोर अपने थाने के समस्त स्टाफ के साथ मौके पर दमकल सहित पहुंचे और धू धू कर जल रही बस की आग पर काबू पाया सौभाग्य था कि जान-माल की क्षति नहीं हुई वरना ह्रदय विदारक हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता था इस बीच पुलिस ने आर ओ बी पर दोनों ओर की ट्रैफिक रोककर पूरी ताकत से पानी का फवारा छोड़ा तब जाकर आग शांत हुई इस कार्यवाही पर मौजूद लोगों ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal