वाराणसी में आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन में दर्जनों नामी हस्तिया होगी शामिल

लखनऊ। विश्व भोजपुरी सम्मेलन के तत्वावधान में आगामी 21 एवं 22 फरवरी को वाराणसी में राष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन एवं कार्यकारिणी की बैठक रखी जाएगी। विश्व भोजपुरी सम्मेलन वाराणसी के मुख्य संयोजक डॉ. अजय ओझा व राष्ट्रीय महासचिव डा. अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार एसएनसी उर्जान्चल न्यूज़ को वर्चुअल ऑनलाइन के माध्यम से बताया कि सम्मेलन के लिए फिजी के राजदूत नीलेश रोहित कुमार, मॉरीशस की राजदूत श्रीमती शांतिबाई हनुमानजी, सूरीनाम के राजदूत श्रीमती आशना कन्हाई, के अलावा राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, जम्मू एंड कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। पहले दिन गोष्ठी का विषय मातृभाषा का महत्व रखा गया है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकसंध्या, धोबिया नाच, कहरवा नाच, आल्हा गायन, वादन, कठपुतली नाच तथा भोजपुरी गीत-संगीत के साथ रात्रि भोजन होगा। वहीं दूसरे दिन गंगा दर्शन, गिरमिटिया मजदूर:एक इतिहास, 21 वीं सदी में भोजपुरी भाषा की दशा एवं दिशा वहीं भोजपुरी लोक संस्कृति कल और आज पर चर्चा की जाएगी।

Translate »