बिहिप/बजरंग दल दुद्धी प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं ने दुद्धी उप जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

समर जायसवाल-

दुद्धी- आज विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल दुद्धी प्रखण्ड के कार्यकर्तओं ने बजरंग दल जिले के संयोजक सन्दीप गुप्ता के अगुवाई में दस फरवरी को दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के हत्याकांड के संदर्भ में उप जिलाधिकारी दुद्धी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर त्वरित कारवाई की मांग की है!इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक मनोज मिश्रा,व बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ समय से मुस्लिम जेहादियों द्वारा हिन्दू युवकों पर लगातार हमले हो रहे है और हत्यायें भी हो रही है चाहे वो दिल्ली के अंकित सक्सेना व धुर्व त्यागी की घोखे से की गई हत्या हो चाहे CAA के विरोध पर हुई अंकित शर्मा सहित अनेक हिन्दुवों की पूर्व नियोजित षड्यंत्रपूर्वक हुई हत्या हो राहुल राजपूत व 10 फरवरी को घर मे घुसकर रिंकु शर्मा की निर्मम हत्या हो !ये सभी घटनाएं हिन्दू समाज के प्रति चल रहे देशव्यापी षड्यंत्र को दर्शाती है,इस लिये बजरंग दल इस ज्ञापन के माध्यम से ये बताना चाहती है कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज भारत मे इस ह्रदय विदारक घटना से आक्रोश में है आपके माध्यम से निम्नलिखित मांगे करता है जो कि इस ज्ञापन में अंकित है !इस दौरान बिहिप के संरक्षक संदीप गुप्ता,बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक आलोक जायसवाल,प्रखण्ड मंत्री पीयूष अग्रहरी,भाजपा उपाध्यक्ष सूरजदेव प्रसाद,शेषमणि चौबे,पूर्व नगर सह मंत्री मनीष जायसवाल,नगर मंत्री आमेश सिंह,नगर सह संयोजक अनुरोध भोजवाल,कुंदन कुमार,मोहित जायसवाल,ऋषभ मिश्रा, उदय प्रसाद,उदय शर्मा,सहित बिहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे!!इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई!

Translate »