
सिंगरौली।महिला मण्डल द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चो के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जोबगढ़ प्राथमिक विद्यालय में किया गया जिसमें महान महिला मण्डल की अध्यक्षा जयश्री सोमानी, उपाध्यक्ष सोमा मुखर्जी, स्थिर बाग, चैताली सरकार, पूजा सोमानी, श्रीमती उमा नायक, प्रीति मिश्रा, तनु अरोरा, कंचन, पूनम दास, सोहीनी सरकार व हिण्डालको महान सी0एस0आर0 विभाग से सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार व उनकी टीम से विजय वैष्य, धीरेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना के पष्चात् किया गया। सी0एस0आर0 प्रमुख यशवन्त कुमार के द्वारा कोरोना काल के पश्चात् महान महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती जयश्री सोमानी, उपाध्यक्षा सोमा मुखर्जी, के समस्त वरिष्ठ सदस्यों के साथ प्राथमिक स्कूल जोबगड़ में आये हुये बच्चो को बधाई दिये एवं आये हुए अतिथियों का स्वागत कर उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को बताया गया कि कोरोना अभी समाप्त नही हुआ हैं इसलिए सभी लोग सावधानी रखें, और बच्चों से पढ़ाई के बारे में चर्चा की गई, साथ ही शिक्षक व शिक्षिकाओ को भी बताया गया की वो इस विद्यालय में बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुये बच्चो के साफ-सफाई व उनकी षिक्षा पर विषेष ध्यान दे। वही महान महिला मण्डल उपाध्यक्षा सोमा मुखर्जी ने बच्चो को कोविड़-19 के प्रति जागरुक किया एवं उन्हे पठन-पाठन के लिये प्रेरित किया, साथ ही महिला मण्डल ने अगले वर्ष आने वाले ठण्ड में स्वेटर वितरण करने का आष्वासन दिया। वही श्रीमती जयश्री सोमानी ने बच्चो के साफ-सफाई और पढ़ाई पर विषेष रुप से बल दिया। जोबगढ़ सरपंच जीतेन्द्र द्विवेदी ने महिला मण्डल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय में आये हुये बच्चो को महान महिला मण्डल द्वारा खाने का पैकेट व फल देते हुये सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेन्द्र वैष्य, खलालु, अरविन्द वैष्य, अखिलेष का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal