स्वच्छता दूत द्वारा कुछ कलाकृति बनाते हुए समाज के लिए अपना स्वच्छता संदेश दिया गया

महापौर एवं नगर आयुक्त की अध्यक्षता में
स्वच्छता संग्राम-2021’’ का हुआ शुभारम्भ

गणेश वन्दना के साथ स्वच्छता गीत पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।आज दिनांक 14/02/2021 को शास्त्री घाट, (वरूणा ब्रिज) कचहरी पर आयोजित कार्यक्रम ’’स्वच्छता संग्राम-2021’’ महापौर एवं नगर आयुक्त की अध्यक्षता में देवी दयाल वर्मा प्रथम अपर नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित मंचासीन पदाधिकारी एवं काशी की गरिमा को बनाये रखने वाले स्वच्छता दूत एवं उपस्थित समस्त सम्मानित नागरिगण एवं कर्मचारिगण का स्वागत करते हुए डा0 एन0पी0 सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को आयोजित इस ’’स्वच्छता संग्राम-2021’’ कार्यक्रम के संचालन हेतु आमंत्रित किया गया। महापौर , गौरांग राठी, नगर आयुक्त एवं मंचासीन समस्त स्वच्छता दूत द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के सफल बनाने हेतु नगर निगम वाराणसी में ’’स्वच्छता संग्राम-2021’’ लोगो का अनावरण किया गया। समस्त उपस्थित श्रोतागण एवं कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु स्वच्छ सर्वेक्षण 2021के लिए नगर निगम चलाये जाने वाले ’’स्वच्छता संग्राम-2021’’ लोगो का शुभारम्भ पी0एस0सी बैण्ड के उद्घोष करते हुए नगर निगम के साथ कार्यरत संस्था महेन्द्र सिंह गौतम, सचिव जन विकास एवं कल्याण समिति के कलाकार सुश्री ज्योति शर्मा व श्रेजल गुप्ता द्वारा श्री गणेश वन्दना के साथ स्वच्छता गीत पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा संगीत क्षेत्र से पद्म विभूषण पं0 छन्नू लाल मिश्र, शास्त्रिय संगीतज्ञ, वाराणसी, पद्म विभूषण पं0 राजन मिश्र, शास्त्रिय संगीतज्ञ, पं0 साजन मिश्र, शास्त्रिय संगीतज्ञ, पद्म पं0 राजेश्वर आचार्य, अध्यक्ष उ0प्र0, संगीत नाटक एकेडमी, खेल क्षेत्र से विशेष भृगुवंशी, राष्ट्रीय बास्केट बाल खिलाड़ी, ललित उपाध्याय, राष्ट्रीय हाॅकी प्लेयर, व्यवसायिक क्षेत्र से अनिल कुमार जैन संयोजक क्षय मुक्त काशी, डा0 दीपक अस्थाना, मनीष खत्री, व0 चित्रकार एवं किन्नर समुदाय की सलमान चैधरी, सामाजिक कार्यकर्ता को ’’स्वच्छता दूत’’ मनोनित करते हुए अंगवस्त्र, मनोनयन-पत्र व पुष्पगुच्छ सप्रेम भेट कर सम्मानित किया गया के साथ ही श्री नीलू मिश्रा, एथलेटिक, डा0 रीतू गर्ग, साकिब भारत एवं अनिल कुमार सिंह समाजिक कार्यकर्ता को भी हार्दिक शुभकामनाओं के साथ मंच से सम्मानित किया गया तथा नगर निगम वाराणसी के प्रत्येेंक सबजोन में कार्यरत सफाई मित्र जोड़ियों को भी उनके दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने एवं कोरोना महामारी में भी शहर की स्वच्छता बनाये रखने हेतु दिय गये योगदान पर प्रशस्तिप्रत्र व पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मानित किया गया। स्वच्छता हेतु समाज को प्रेरित करने के लिए नगर निगम के साथ कार्यरत संस्था एण्टहील के श्री अनिमेश मिश्रा द्वारा बी0एच0यू0 के छात्राओं/छात्रों द्वारा स्वच्छता पेटिंग पोस्टर पर उपस्थित समस्त आदरणीय स्वच्छता दूत द्वारा कुछ कलाकृति बनाते हुए समाज के लिए अपना स्वच्छता संदेश दिया गया। वही श्री शिशिर कुमार, प्रबन्धक, कैरियर कन्सल्टेन्ट एशोसिएसन द्वारा स्वच्छता रंगोली बना कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। तथा नगर निगम के साथ कार्यरत संस्था ए0जी0 एन्वायरों द्वार शहर के अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु उपयोग में लायी जाने वाली गाड़ियो का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित समस्त जनता को कचरे का सही निस्तारण का संदेश दिया गया वही नगर निगम के साथ कार्यरत संस्था जी0आई0जेड0 के श्री निर्भय सिंह एवं टाटा ट्रस्ट की श्री मती मीनाक्षी सिंह द्वारा अपशिष्ट को चार भागों में जैसे गीला कचरा हरे डस्टबीन में, सूखा कूड़ा नीले डस्टबीन में, खतरनाक कचरा लाल डस्टबीन में एवं सेनेटरी कचरा काले डस्टबीन में ही अलग-अलग करने हेतु समस्त सफाई मित्रों को खेल के माध्यम से संदेश दिया गया।
उक्त कार्यक्रमो के साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा समस्त को सबोधित करते हुए संदेश दिया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु मा0 प्रधान मंत्री जी द्वारा समस्त भारत वर्ष में स्वच्छ भारत मिशन अभियान शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के रूप में संचालित है। जिसमें आप समस्त सम्मानित नागरिकगण इस काशी नगरी को स्वच्छ, स्वस्थ्य बनाने में नगर निगम द्वारा आयोजित इस ’’स्वच्छता संग्रम-2021’’में अपना बहुमूल्य योगदान दे जिससे विश्वविख्यात काशी की गरिमा स्वच्छता में भी सर्वेच्च बनी रहें के साथ ही जनता से आपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने का अपिल गया। डा0 अनुश्री श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी, आई0ई0सी0 द्वारा आयोजित ’’स्वच्छता संग्राम-2021’’ कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पदाधिकारीगण एवं सम्मानित नागरिकगणों के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर निगम से रामसकल यादव, जेड0एस0ओ0, अजय कुमार राम, अधिशाषी अभियंता, दिलिप शुक्ला, श्री मति अपर्णा वाजपेयी, समस्त सफाई एवं खाद्य निरिक्षक, बृजेश प्रजापति सी0एस0यू0 एवं समस्त उपस्थित कर्मचारिगण को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए उपस्थित समस्त को महापौर द्वारा स्वच्छता-शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का सधन्यवाद समापन किया गया।

Translate »