
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11:15 बजे चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान अर्जुन टैंक (MK-1A) सेना को सौंपेंगे। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए 118 अर्जुन टैंक सेना को दिए जाएंगे, जिसकी कीमत 8400 करोड़ है। इसके लिए मंजूरी दे दी गई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिलीजानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री इस हफ्ते के अंत में तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह चेन्नई और कोच्चि में कई परियोजनाओं शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान वो चेन्नई में सेना को अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक भी सौंपेंगे।
बता दें कि डीआरडीओ ने इस टैंक के डिजाइन को तैयार किया है कि और विकसित भी किया है। बता दें कि भारतीय सेना के बेड़े में पहले से ही 124 अर्जुन टैंक शामिल है। अब और 118 टैंक शामिल होने जा रहे हैं। सेना में पहले शामिल टैंक को पश्चिमी रेगिस्तान में तैनात किया गया है। इन 118 टैंकों से दो रेजिमेंट बनेगा। डीआरडीओ काफी समय से इसको अपडेट करने में जुटा हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal