समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी – हाथीनाला मार्ग पर डायवर्सिटी पार्क के समीप दो कारों में आमने सामने टक्कर हो गयी ,घटना से एक कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे परिजनों ने निजी वाहन से लाकर दुद्धी भर्ती कराया जहां युवक का इलाज चल रहा है| प्राप्त जानकारी के अनुसार डूमरडीहा गांव निवासी गोलू 28 पुत्र श्यामजी यादव आज शाम अपने कार से वाराणसी से बस द्वारा आ रही अपनी पत्नी और बहन को रिसीव करने हाथीनाला जा रहा था कि जैसे ही वह हाथीनाला पहुँचने वाला था और डायवर्सिटी पार्क पहुँचा वहां तेज घुमाव पर सामने से आ रही कार से उसकी कार की टक्कर हो गई ,जिससे युवक गोलू को गंभीर चोट आई ,उधर वाराणसी से हाथीनाला पहुँचे परिजनों को उसने मोबाइल से सूचना दी ,परिजन हाथीनाला पर मौजूद सवारी वाहन पिकअप को बुक कर घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया ,चिकित्सक डॉ विनोद कुमार के मुताबिक युवक का दाहिने जांध में गंभीर चोट आई है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal