सोनभद्र।आज 12 फरवरी 2021 को न्याय पंचायत बहुआर का TLM मेला उच्च प्राथमिक विद्यालय सेंधुरी पर वरिष्ठ संकुल शिक्षक कमलेश सिंह की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। खण्ड शिक्षाधिकारी श्री रमाकान्त राम व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलन कर मेले का शुभारम्भ किया।इस TLM मेले में न्याय पंचायत बहुआर के सभी विद्यालय प्रतिभाग किये।

सभी के TLM व मॉडल की खण्ड शिक्षाधिकारी एवं उपस्थित अतिथियों ने सराहना किया एवं कहा कि यह TLM बच्चों के कक्षा शिक्षण में बहुत ही सहायक एवं उनके पढ़ने की रुचि को जाग्रत करेगा।इस मौके पर हृदेश सिंह ARP, ग्राम प्रधान सेंधुरी आदरणीय राजेन्द्र तिवारी जी, वरिष्ठ शिक्षक श्री रामकिशुन यादव, इंदु प्रकाश सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही एवं न्याय पंचयात के वरिष्ठ शिक्षक रामवृक्ष सिंह,वंदना चौधरी,रीता जायसवाल,सरिता जैसवार,अरुणदेव पांडेय,रश्मि द्विवेदी ,

मो ग़ौस,ममता ,सरोज,उषा रानी,कृष्ण कुमार शुक्ला, नरेंद्र द्विवेदी, संकुल शिक्षक संजीव द्विवेदी,कमलेश कुमार,दिव्यकान्त, अनामिका आँचल समेत न्याय पंचायत के शिक्षक,अनुदेशक व शिक्षामित्र सभी लोगों ने प्रतिभाग किया । TLM मेले की व्यवस्था में वहाँ की प्रभारी व समस्त स्टॉफ ने अपना पूरा सहयोग दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal