-अनिल बेदाग़-
मुंबई : बुद्धा क्रिएशन ऑफ़ इंडियन सिनेमा ने जुहू स्थित रमाडा पाम ग्रूव होटल में चौथे ग्रेट इंडियन अवार्ड का आयोजन किया, जहां उन्होंने सभी क्षेत्रों से मेहमानों को आमंत्रित किया। अभिनेता और हास्य अभिनेता सुदेश लेहरी, गायिका जोड़ी प्रीति- पिंकी, सोशल मीडिया सेंसेशन एकता जैन, मुकेश गौतम, डॉ एन ए हेगड़े और अन्य मेहमानों को अवार्ड से नवाज़ा गया।
इस अवार्ड समारोह में पूर्व सांसद उदित राज ने भी अपना जन्मदिन भी मनाया। सांसद हुसैन दलवई, सीमा राज, प्रधान आयकर आयुक्त, डॉ। अब्दुल रहमान वनू, ज़ारा आग़ा ख़ान , बुद्धंजलि के निदेशक कैलाश मासूम और केएन पिंपल, सीआईएसबी के सीएमडी और अन्य मेहमान उपस्थित थे। अवार्ड प्राप्त करने के बाद प्रीति पिंकी ने लोक गीत गाया वहीँ सुदेश लेहरी ने कुछ चुटकुले सुनाए और उदित राज को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए एक मधुर गीत गाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal