
गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी घाट उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय अवई मारकुंडी में कुल 119 बच्चों को कोरोनावायरस के महामारी से निपटने के लिए माक्स और सेनिटाइजर बच्चों को प़ाधानाचार्य अध्यापकों के कुशल नेतृत्व में वितरित किया गया।और इस महामारी से बाचाव के सम्बन्ध में मीनू चौबे जिला महासचिव अपना दल के व्दारा सुझाव और जानकारी भी दिया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से गौतम शर्मा मैसुर खां सुलेखा देवी कान्ती अनामिका रंजन राजवंशी सीमा सोनकर चन्द्रा कुमारी शान्ती इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal