बच्चों में वितरित किए मार्क्सवाद सेनीटाइजर

गुरमा । मारकुंडी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को 11 माह बाद विद्यालय खुले पर बच्चों को मार्क्स व सैनिटाइजर अपना दल जिला सचिव मीनू चौबे द्वारा वितरित किया गया । वहीं इस दौरान अपना दल जिला महासचिव मीनू चौबे ने बताया कि लॉकडाउन के पश्चात अब तक 11 माह बाद बच्चे विद्यालय में पढ़ने आए हैं आप बिना हिच किचाए विद्यालय आए हैं वह शिक्षा से किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर घर परिवार द्वारा अपने अध्यापक को और अध्यापक से मदद ले विद्यालय न छोड़ें शिक्षा ही आपका मूल पूंजी है जो आपके भविष्य जीवन यापन के लिए योगदान की भूमिका निभाती वही श्री चौबे ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में हमारा जिला बहुत पिछड़ा हुआ है जिसको लेकर प्रधानमंत्री जी वह मुख्यमंत्री जी द्वारा कई योजनाएं व बाल किए जा रहे हैं जिसको लेकर हम सभी लोगों को जागरुक करते हुए इस अभियान में जोड़ने का प्रयास करना है जिससे हमारा समाज शिक्षित व जागरूक हो यह हमारा प्रयास कल का भविष्य है इस को उजागर के लिए हम आपको कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना होगा
मारकुंडी ग्राम सभा के भूहरिया व पोखरापर व अवई टोला साथ में गौतम शर्मा गोलू गुप्ता अनिल अग्रहरी वह विद्यालय के शिक्षक सुलेखा कांति अनामिका रजनी राजवंश सीमा सोनकर चंदा कुमारी चौहान रेनू कुमारी मैसूर जहां शांति कुमारी ज्योति कनौजिया और रसोईया उपस्थित थे।

Translate »