सोनभद्र। घोरावल क्षेत्र के ग्राम सभा महुआव मैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल चिकित्सा प्रभारी डॉ मुन्ना प्रसाद जी के निर्देशानुसार हर ग्रामसभा में मच्छरदानी वितरण की जा रही है

उसी क्रम में महुवाव पाण्डेय ग्रामसभा में आज प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार चौबे जी के अध्यक्षता में किया गया जिसके संयोजक लोलारक तिवारी जो कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के विधानसभा प्रभारी इंजीनियर प्रकाश पाण्डेय, विशिष्ठ अतिथि किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी राकेश पांडे साथ में ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार व तेजस्वी न्यूज़ चैनल के संवाददाता सतीश कुमार पांडे और गांव के सभी लोग मौजूद थे जिसमें मुख्य अतिथि जी ने मछरदानी के विषय में बताते हुए कहा कि यह मच्छरदानी आप लोग एक दिन वो करके उसको छांव में सुखाकर यूज करें और बच्चों से दूर रखना है कि बच्चे मुंह में ना डालें और इसके बाद जो अगल-बगल के मच्छर हैं उस मछरदानी से वह सब खत्म हो जाएंगे यह मच्छरदानी मलेरिया को भगाने के लिए मिल रहा है और मीडिया प्रभारी राकेश पांडे ने सब को भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनावो कि जानकारी देते हुये बताएं कि जिस का राशन कार्ड में नाम ना हो विधवा पेंशन श्रमिक पंजीकरण ना हुआ हो जिसका वह लोलारख त्रिपाठी जी से मीलकर आप मुझे अपना नाम पंजीकृत कराएं
संवाददाता सतीश कुमार पांडे तेजस्वी न्यूज़ रिपोर्टर
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal