
बिग ब्रेकिंग। प्रदेश मे भूमाफियों का तैयार हो खाखा।
सीएम योगी के निर्देश पर चलेगा प्रदेशभर में अभियान।
लगातार ज़मीन से जुड़े मामलों में विवाद, घटना आ रही प्रदेशभर में सामने।
राजस्व परिषद के चेयरमैन दीपक त्रिवेदी कल करेगे प्रदेशभर के डीएम और कप्तान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।
भूमाफियों के खिलाफ तैयार होने वाली सूची पर चरणबद्ध तरह से होगी कार्यवाही।
अराजकतत्व बिगाड़ रहे है प्रदेशभर में कानून व्यवस्था।
हाल ही मे जनसमस्याओं के निस्तारण करने मे हो रही देरी पर सीएम योगी आदित्यनाथ हुए थे नाराज।
ऐसे जिलों के डीएम और कप्तान पर आने वाले समय मे हो सकती है कार्यवाही जो समय पर नही करते है जनसमस्याओं निस्तारण।
कई जिलों से आकर पिछले 1 साल में 300 लोगो ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास।
लगभग सभी ऐसे ही दबंग भूमाफियों से थे परेशान।
प्रदेशवासियों की सुरक्षा और भूमाफियों के खिलाफ प्रदेश मे जल्द शुरू होगा कार्यवाही का दौर।
कल होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजस्व परिषद के चेयरमैन करेगे सभी जिलों के डीएम और कप्तान से बात ।
ऐसे लोगो को चिन्हित करने का प्रयास जो सरकारी या किसी गरीब कमजोर की ज़मीन पर कर रहे है कब्जा।
साथ ही प्रदेश मे कैसे लागू हो बेहतर व्यवस्था जिससे आमजनमानस को मिले सहूलियत इसपर भी होगी चर्चा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal