सावित्री देवी व राकेश के भागीरथी प्रयास से रामनरेश का आयुष्मान के तहत हेरिटेज में निःशुल्क उपचार प्रारंभ

चोपन( राकेश केशरी)।जनपद सोनभद्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जुगैल के जोरवा टोला के रहने वाले राम नरेश पुत्र छोटेलाल उम्र 15 वर्ष की आंत खराब होने की वजह से अक्टूबर माह में जिला अस्पताल से रेफर होने के बाद बीचएयू ले गये थे वहां आयुष्मान कार्ड पर ईलाज नही किया गया पैसे लेकर दवा,जांच व ऑपरेशन किया गया उसके बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन लड़के की स्थिति में सुधार न था पेट मे घाव बन गया था परिजन काफी परेशान थे उसके बाद इस पूरे प्रकरण की जानकारी चोपन में आकर परिजनों ने महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी को बताया और परिजनों को मदद का पूरा आश्वासन मिला उसके बाद जनसेविका के द्वारा जनपद से लेकर लखनऊ तक के सभी अधिकारियों व संबंधित विभागों को पूरी जानकारी मेल व ट्विटर पर ट्वीट किया गया।ट्वीट करने के बाद हड़कंप मचा उसके बाद आयुष्मान भारत उत्तर प्रदेश लखनऊ व प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इस पुरे प्रकरण की जानकारी व सहयोग हेतु सोनभद्र की जिला समन्वयक डॉ स्नेहा मंजुल को निर्देशित किया गया निर्देश करने के बाद से लगातार मामले में सहयोग हेतु तत्परता दिखाते हुये एम्बुलेंस घर भेजवा कर मरीज रामनरेश सोनभद्र को जिला अस्पताल सोनभद्र में लाकर उसकी जांच करवाया गया एवं उसकी सर्जरी के इलाज की सुविधा सोनभद्र में नहीं होने के कारण उसे तत्काल वाराणसी हेरीटेज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां जनसेविका सावित्री देवी व राकेश केशरी के द्वारा रात मरीज को साथ मे लेकर हेरिटेज पहुचने के बाद भर्ती कराया गया है डाक्टरों की टीम लगातार अपने विशेष निगरानी में उपचार व जांच दवा शुरू कर दिया गया है वही परिजनों को उम्मीद की किरण जगी है।

Translate »