अपडेट-अनियंत्रित हो टाटा जीतो पेड़ से टकराई एक कि मौत एक घायल

(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव में शनिवार को दुद्धी जा रही टाटा जीतो गाड़ी अनियंत्रित हो पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में बैठें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए जबकि ड्रावर मौके से फरार हो गया गाड़ी में फसे एक ब्यक्ति को गेट तोड़ कर निकाला गया जबकि दूसरे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना तुंरन्त म्योरपुर पुलिस तथा एम्बुलेंस को दिया सूचना पर म्योरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने दुर्धटना स्थल पर पहुच शव को कब्जे में ले लिया तथा घायल ब्यक्ति को तुंरन्त उपचार के लिये म्योरपुर सीएचसी भेजवाया प्राप्त

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रंजीत गुप्ता पुत्र भगवान दास गुप्ता 25 वर्ष जो अपने चाचा नेहरू गुप्ता के साथ दुद्धी सब्जी की खरीदारी करने जा रहा था जैसे ही टाटा जीतो रासपहरी गांव के पास मोड़ पर पहुची अनियंत्रित हो विशालकाय पेड़ से टकरा गई टक्कर इतनी जोर की थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो तथा मृतक के चाचा के पैर में गम्भीर चोट होने के कारण चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिये जिलास्तपाल रेफर कर दिया ग्रामीणों की बात पर गौर करे तो मृतक के छोटे भाई का भी तीन दिन

पहले दुर्घटना हो गया था जो ट्रामा सेंटर में भर्ती है भाई को भर्ती करा रंजीत रात में ही बनारस से घर आया था मृतक की माँ छोटे भाई के साथ ट्रामा सेंटर में ही है मृतक का सब्जी बेचने का कारोबार था आज शनिवार मार्केटनिग का दिन होने के कारण दोनों चाचा भतीजा सब्जी लेने जा रहा था दुद्धी रहे थे कि रास्ते मे ही टाटा जीतो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता भगवान दास के तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है दुर्घटना कि,की कारण बनी मैजिक टाटा जीतो को कब्जे में ले लिया गया है शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये दुद्धी भेज दिया गया है ड्रावर अभी फरार है जल्द ही ड्रावर को पकड़ लिया जाएगा।

Translate »