रेलवे दोहरीकरण का कार्य कर रही कार्यदाई संस्था प्रगति इंफ़्रा करोड़ो रुपए का चुना लगा हुई चम्पत,आरोप

समर जायसवाल-


दुद्धी-भारत सरकार द्वारा रेलवे की प्रगति बढ़ाने के लिए सिंगरौली से गढ़वा रोड के क्षेत्र में की जा रही दोहरीकरण में लगे कथित कार्यदाई संस्था द्वारा मजदूरों के लाखो रुपये मजदूरी, सप्लायरों के लाखों रुपए का भुगतान व कार्यदाई संस्था में कार्य कर रहे कर्मचारियों का करीब 7 से 8 माह का वेतन चम्पत होने का आरोप में आज गुरुवार को दर्जनों मजदूरों ने तहसील पहुचकर उपजिलाधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र देकर बकाया मजदूरी भुगतान की गुहार लगाई।उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि कार्य दाई संस्था प्रगति इंफ़्रा लगभग 7-8 महीने कार्य कराने के बाद रेलवे से भुगतान लेने के बाबजूद भी सप्लायरों व मजदूरों का भुगतान नही किया जिससे सप्लायर व मजदूर आर्थिक तंगी से गुजर रहे है।लोगो ने मजदूरी की भुगतान को लेकर कई बार रेलवे के ठेकेदार व अधिकारियो से मौखिक तथा लिखित रूप से गुहार लगाई लेकिन आज तक लोगो का मजदूरी भुगतान नही हो सका जबकि कथित ठेकेदार के आदमी द्वारा लगातार हमलोगों को बकाया मजदूरी को लेकर गुमराह किया जाता रहा।मजदूरो ने बताया कि लगभग पचासो लोगो की मजदूरी बकाया है।इस दौरान कासिम हुसैन गोपाल उमेश कृष्ण कुमार जगदीश ओम प्रकाश जितेंद्र राजकुमार अनवर हक गिरिवर कौशर संदीप अख्तर सुनील मेराज खान धीरज मनीष आदि उपस्थित रहे_।

Translate »