प्राथमिक विद्यालय चैनपुर में पहुंचे विधायक लटकता मिला ताला

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत चैनपुर में मछरदानी वितरण करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक हरीराम चेरो के पहुंचने के बाद विद्यालय में ताला लटकता मिला जिसे देखते ही विधायक ने नाराजगी जतया जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में ही अध्यापक शशिकांत की नियुक्ति हुई है जो आनलाईन परीक्षा दे रहे होंगे अभी हम किसी अध्यापक को भेंजकर विद्यालय खोलवा दे रहे हैं इसी तरह सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सेवढ़ीटोला में 10:30 बजे ताला लटकता मिला जबकि उस विद्यालय में एक प्रभारी एक सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र हैं परंतु कोई मौजूद नहीं था जब इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका अध्यापक राम गोपाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी हम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतबहनी में दवा लेने आए हैं प्रभारी देवेंद्र बीआरसी पर गए हैं बाकी हमें नहीं पता।

Translate »