
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
जनचौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या।
रंदह गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधान को लगाई फटकार।
बभनी। दुद्धी विधानसभा के विधायक हरीराम चेरो ने बुधवार को बभनी विकास खंड के विभिन्न गांवों में जन समस्याओं को सुना और 1000 लोगो को मच्छरदानी का वितरण भी किया।जब ग्राम पंचायत रंदह में ग्रामीणों के द्वारा शिकायत लेकर पहुंचे तब विधायक ने ग्राम प्रधान संजय गुप्ता को फटकार लगाते हुए रुके हुए कार्य को शिघ्र पूर्ण कराने को कहा।
बुधवार को दुद्धी विधायक हरीराम चेरो तथा सीएचसी बभनी के डा गिरधारी लाल ने बभनी क्षेत्र के चैनपुर, आसनडीह,रंदह और मचधबंधवा गांव में 1000 परिवार को मच्छरदानी वितरण किया।और जन समस्याओं को सुना। विधायक हरीराम चेरो ने कहा कि जनपद सोनभद्र में मलेरिया का प्रकोप ज्यादा है।इसे गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा मच्छरदानी वितरण कराने का निर्णय लिया।उन्होंने कहा कि यह मच्छरदानी एक विशेष प्रकार की मच्छरदानी है इसका उपयोग करने से घरों में लोग मलेरिया से पिडित नहीं होंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक डा गिरधारी लाल ने मच्छरदानी को उपयोग करने व सावधानियों के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि यह मच्छरदानी केंद्र सरकार तमीलनाडू से क्रय करके अपने देश के ग्रामीणों में वितरण कराने का का काम कर रही है।कहा कि मच्छरदानी का उपयोग करने से पूर्व 24 घंटे तक खुली हवा में रखें, मच्छरदानी को धूप और गरम पानी से दूर रखें।घर में अगर बच्चे हैं तो ध्यान दें कि बच्चे मच्छरदानी को मुंह में न डालें क्योंकि इसमें दवा मिश्रण किया गया है।इस मौके पर जिला महासचिव मानसिंह गोंड,ग्राम प्रधान संजय कुमार गुप्ता,रामलखन सिंह गोंड,ग्राम प्रधान हरीप्रसाद,शिवचंद,अर्जुन प्रसाद,सब इंस्पेक्टर रामायण राम,गोपाल जायसवाल, नंदलाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal