-अनिल बेदाग़-
मुंबई : अभिनेत्री आकांक्षा सिंह ने चार साल पहले फिल्मों में कदम रखा था और उन्होंने अब तक हिंदी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया, तेलुगु फिल्में मल्ली राव और देवदास, कन्नड़ फिल्म पहलवान की है और तमिल ,तेलुगु की कई बड़ी फिल्म हैं। अब, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अजय देवगन द्वारा अभिनीत अपनी दूसरी बॉलीवुड फ़िल्म मेडे के बारे में उत्साहित हैं । इस फ़िल्म में वे एक बहुत ही अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगी।
एक सूत्र का कहना है कि कुछ दिनों पहले हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान आकांक्षा के पैर में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने शूटिंग जारी रखी क्योंकि वह निर्माताओं और कलाकारों तथा क्रू सदस्यों का नुकसान करना नही चाहती थीं।
उन्होंने वह शेड्यूल पूरा किया और रिकवर होने के लिए ब्रेक लिया। चूंकि फिल्म का मुंबई शेड्यूल एक दिन पहले ही शुरू हुआ, आकांशा ने शूटिंग शुरू कर दी, इस तथ्य के बावजूद कि वह अभी भी पूरी तरह से रिकवर नहीं हुई है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal