मंदिर भव्य बनाएंगे के नारों संग जागरण पदयात्रा

-श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट हेतु निधि समर्पण अभियान
ओबरा (सतीश चौबे): श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट हेतु निधि समर्पण जागरण पदयात्रा कर्णेश्वर मंदिर सेक्टर 9 , इसका मार्ग न्यू कॉलोनी अनुज त्रिपाठी के घर की तरफ से होते हुए गौरीशंकर गोयल , नंदलाल पांडेय , राजेश यादव , दुसान कॉलोनी , बाल विद्यामंदिर ,फिर करुणेश्वर मंदिर रहा।
पदयात्रा अभियान प्रमुख मनोज सिंह विश्व हिंदू परिषद , राम बाबू जी नगर प्रचारक दीपेश दीक्षित नगर कार्यवाह , गीतांजलि चौबे नगर अभियान पालक , गोपाल पंडित,
जिला मंत्री कन्हैयालाल जायसवाल, संदीप सिंह, मनोज पाठक, राजेश, राजन और बहुत सी माताएं बहने बच्चे बूढ़े यात्रा अभियान में शामिल हुए। मंदिर भव्य बनाएंगे के नारों के साथ हमने सेक्टर 9 कॉलोनी क्षेत्र में जागरण पदयात्रा निकाली । अभियान की समाप्ति संघ की प्रार्थना और उसके उपरांत मिष्ठान वितरण के साथ पूर्ण हुई। जैसा कि पूरे भारत में निधि समर्पण का महा अभियान चल रहा है जिसके तहत अपने नगर और नगर की विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर ऐसी पदयात्रा शोभायात्रा निकाली जा रही है जिसके माध्यम से लोगों को श्री राम मंदिर निर्माण में भागीदार बनाने के लिए उनसे निर्माण हेतु निधि समर्पण लिया जा रहा है।
..

Translate »