
*ब्लॉक बी में हुआ सुसज्जित नवनिर्मित हॉल का उदघाटन*
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की प्रथम महिला एवं कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा ने गुरुवार को ब्लॉक बी क्षेत्र में नवनिर्मित हॉल का उदघाटन किया | इस अवसर पर कृति महिला मण्डल की उपाध्यक्षा श्रीमती डॉ सुनीता कुमारी एवं श्रीमती लक्ष्मी दुबे के साथ ही ब्लॉक बी के महाप्रबंधक श्री हरीश दुहान, श्रीमती शशी दुहान तथा ब्लॉक बी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि एनसीएल अपने कर्मियों की कल्याण सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में तेज़ी से कार्य कर रही है | श्रीमती सिन्हा ने ब्लॉक बी के अधिकारी क्लब में नवनिर्मित हाल के बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बेहतर कल्याण सुविधाएं कर्मियों को खुशहाल रखती हैं और खुशहाल कर्मी पूरे मनोयोग से कंपनी कि प्रगति में अपना योगदान देते हैं |
अधिकारी क्लब के इस नवनिर्मित हॉल में डाइनिंग हॉल, रसोई घर, शौचालय, रेस्ट रूम इत्यादि भी शामिल हैं |
गौरतलब है कि एनसीएल में कर्मचारी कल्याण सुविधाओं को सुदृढ़ करने कि दिशा में वर्कर्स क्लब, जलपान गृह, विश्रामालय, शौचालय तथा खेल-कूद संबंधी आधारभूत ढांचे का नवनिर्माण व पुनरोद्धार किया जा रहा है | साथ ही कर्मियों के स्वास्थ्य , कार्य जीवन कि गुणवत्ता (क्वालिटी ऑफ वर्क लाइफ), कौशल विकास के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal