एनसीएल में हर्षोल्लास से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

*’बुलंदी पर पहुँचने का अभी अरमान बाकी है l*’*स्थानीय समुदाय के विकास व कोयले में आत्मनिर्भरता को संकल्पित एनसीएल: प्रभात कुमार सिन्हा- सीएमडी एनसीएल सोनभद्र।भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में मंगलवार को देश का 72वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय स्थित सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रभात कुमार सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । श्री सिन्हा ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।अपने उद्बोधन में श्री सिन्हा ने एनसीएल के सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को 72वें गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज़ादी के बाद देश ने प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति की है और आज भारत पूरे विश्व में अपनी क्षमताओं के लिए जाना जाता है ।श्री सिन्हा ने कहा कि कोयला उत्पादन और प्रेषण के लक्ष्य को हांसिल करने के साथ ही एनसीएल अपने आसपास के हितग्राहियों व विस्थापितों के सामाजिक, शैक्षणिक, एवं आर्थिक उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है ।साथ ही एनसीएल आस पास के क्षेत्र में सीएसआर के तहत दीर्घकालिक विकास, रोजगारपरक कौशल विकास, आधारभूत ढांचे के निर्माण, स्वास्थ्य व पोषण सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है ।श्री सिन्हा ने कहा कि देश को कोयले के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने व कोयला आयात को कम करने के लिए वर्ष 2023-24 तक कोल इंडिया के 1 बिलियन टन उत्पादन में एनसीएल को 130 मिलियन टन उत्पादन करना है | इसे हासिल करने के लिए एनसीएल आधारभूत ढांचे के विस्तारीकरण एवं मज़बूती, परियोजनाओं के विस्तार, उन्नत मशीनों के क्रय, चिकित्सा व कल्याण सुविधाओं की बेहतरी, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेज़ी से कार्य कर रही है ।इस अवसर पर श्री सिन्हा ने उत्पादन व उत्पादकता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिष्ठित कोल मिनिस्टर पुरस्कार तथा कोरोना के खिलाफ किए गए कार्यों के लिए प्राप्त पुरस्कार के लिए सभी एनसीएल कर्मियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि इस बार भी एनसीएल अपने 113.25 मिलियन टन लक्ष्य को समय से पूर्व ही प्राप्त कर लेगी ।श्री सिन्हा ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कर्तव्य को अपने जीवन से ऊपर रखकर कार्य करने वाले चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों का अभिनंदन किया व एनसीएल द्वारा कोविड अप्रसार व नियंत्रण की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना की ।कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) बिमलेन्दु कुमार, निदेशक(तकनीकी/ संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त) राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा, जेसीसी सदस्य बीएमएस पी के सिंह, सीएमएस से अशोक दुबे , सीएमओएआई से सर्वेश सिंह, कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा, उपाध्यक्षा श्रीमती डॉ सुनीता कुमारी, श्रीमती लक्ष्मी दुबे, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।इसके पूर्व एनसीएल मुख्यालय प्रांगण में एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेन्दु कुमार ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री कुमार ने अपने उद्बोधन में एनसीएल कर्मियों व हितग्राहियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी ।
श्री कुमार ने कर्मियों को बेहतर कल्याण व चिकित्सा सुविधायेँ मुहैया कराने तथा सीएसआर के तहत आस पास के हितग्राहियों व वंचित समाज के उत्थान की दिशा मे किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए सतत सुविधाओं के नवीनीकरण के प्रति एनसीएल की प्रतिबद्धता व्यक्त की |*14 भूविस्थापितों को मिला नियुक्ति पत्र*इस अवसर पर जयंत, निगाही व ब्लॉक बी क्षेत्र के कुल 14 भूविस्थापितों को भूमि के एवज़ में नौकरी के नियुक्ति पत्र सौपे गए । गौरतलब है कि एनसीएल ने वर्ष 2020 में 129 भूस्वामियों को रोजगार प्रदान किया है ।*मनोरम झांकियों की शानदार प्रस्तुति*
गणतन्त्र दिवस के केंद्रीय कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों ने भारत सरकार की योजनाओं के आलोक में एनसीएल द्वारा किये जा रहे कार्यों की झलकियाँ प्रस्तुत कीं | जिनमें स्वच्छ भारत अभियान, खेलो इंडिया, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया, किल कोरोना मुहिम, महिला सशक्तिकरण, सर्व शिक्षा अभियान, स्मार्ट सिटी, पर्यावरण संरक्षण, आयुष्मान भारत इत्यादि विषय प्रमुख रहे ।*सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे मुख्य आकर्षण का केंद्र*
इस अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट, महिला सशक्तिकरण, व देशभक्ति की थीम पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं । इस दौरान सीआइएसएफ और एनसीएल सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई परेड भी आकर्षण का केंद्र रही।*हाउसकीपिंग ऑडिट में सर्वश्रेष्ठ परियोजनाएं हुईं पुरस्कृत
गणतन्त्र दिवस के केंद्रीय कार्यक्रम के दौरान सुंदर, स्वच्छ व सुसज्जित स्थानों व आवासीय परिसरों के लिये विजेता क्षेत्र एवं इकाइयों को पुरस्कृत किया गया |जीवन की गुणवत्ता (क्वालिटी ऑफ लाइफ) के लिए खड़िया, दुधीचुआ व ककरी, कार्यजीवन की गुणवत्ता(क्वालिटी ऑफ वर्क लाइफ) के लिए निगाही, अमलोरी व कृष्णशिला, ओवरआल प्रदर्शन के लिए दुधीचुआ, अमलोरी व जयंत को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।एनसीएल के सभी क्षेत्रों (एरिया) व इकाइयों में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

Translate »