
शक्तिनगर;सोनभद एनटीपीसी-सिंगरौली विद्यत गृह में 72वां गणतंत्र दिवस आवासीय टाउनशीप स्थित जवाहार लाल नेहरू स्टेडियम में हर्षोउल्लास से मनाया गया। विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवाषीष चट्टोपाध्याय ने ध्वजा रोहण किया । ध्वजा रोहण करते ही उपस्थितों ने तालियां बजाकर गणतंत्र दिवस का इजहार किया । राष्ट्रगान के उपरान्त भारत माता के जयकारे से सारा आयोजन स्थल गूज उठा । इस पावन अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री चट्टोपाध्याय ने देश की आजादी के खातिर अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले बालिदानियों को नमन करते हुए राष्ट्रपिता बापू के सत्य एवं अहिंसा के संदेश को जन-जन पहुॅचाने और ऐसे समाज का निमार्ण करने का संकल्प दुहराया जिसमें विकास एवं प्रगति में सभी की भागीदारी हो सके । देष के विकास में एनटीपीसी के योगदान का उल्लेख करते हुए श्री चट्टोपाध्याय ने बताया कि एनटीपीसी अपनी संस्थापित विद्युत क्षमता 63785 मेगावाट का विद्युत उत्पादन कर देश के उर्जा आवष्यकताओं की पूर्ति में योगदान कर देष के कल कारखानों को षक्ति प्रदान कर रहा है । सिंगरौली विद्युत गृह की उपलब्धियों जानकारी देते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि विपरीत परिस्थियों के बाद भी दिसम्बर-2020 के दौरान सिंगरौली विद्युत गृह की पहली यूनिट ने 100ःविद्युत उत्पादन कर देश में उच्चतम पीएलएफ पर विद्युत उत्पादन का नया रिकार्ड कायम किया है साथ ही सिंगरौली परियोजना माह दिसंबर में 93.53ःपीएलएफ के साथ पूरे एनटीपीसी में प्रथम स्थान पर है। अपने सम्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक ने विद्युत उत्पादन के साथ पर्यावरण , सामाजिक दायित्व एवं ई गर्वनेंस को अपनी प्राथमिकता बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए एफजीडी प्लांट लगाने से संबंधित जानकारी सार्वजनिक किया तथा एक बार सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी के आरोग्य मय जीवन की मंगलकामनाएं व्यक्त दी तथा सिंगरौली विद्युत गृह से जुड़ी संस्थाओं मेसर्स यू पी एल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, पुलिस डाकतार विभाग, षिक्षा विभाग, बीमा एजेसियों सहित प्रत्यक्ष -परोक्ष सहयोगी के प्रति आभार व्यक्त किया । केन्द्रीय कार्यालय के गाइड लाइन के अनुसार इस वर्ष गणतंत्र दिवस का समारोह कुछ छोटा किया गया था फिर भी उत्साह में कोई कमी नहीं रही । इस मौके पर जी एम मेरीटोरियस एवार्डियों के नामों की घोषणा की गयी । अवार्डो समारोह आरंभ होने अंत तक भारत माता के जयकारें गूजते रहे । श्री वी विधुन डिप्टी कमांडेंट के.औ.सु.बल नेतृत्व में गार्ड आफ आनर प्रस्तुत हुई । कार्यक्रम का संयोजन श्री वि.षिवा प्रसाद,अपर महाप्रबंधक;मानव संसाधनद्ध द्वारा किया गया । विदित रहे मेन प्लांट स्थित सेवा भवन उद्यान, सभी विद्यालय, टीनी टाट्स स्कूल में ध्वजारोहण के आयोजन किये गये ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal