सोनभद्र ।अति नक्सल प्रभावित नगवां विकास खंड के दोसरा गांव में विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति सोनभद्र की जिलाध्यक्ष सुमन पटेल द्वारा असहायों विकलांगों गरीबों को रविवार को कंबल का वितरण किया गया ।
इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उंहोंने कहा कि नर सेवा ही नरायण सेवा है । हर व्यक्ति को गरीबों असहायों कि सेवा निःस्वार्थ भाव से करनी चाहिए । जिन व्यक्तियों को कंबल दिया गया उसमें अधिकतर विकलांग व असहाय थे ।
पहली बार पहाड़ के गाँवों से रूबरू हो रहीं श्रीमती पटेल उन्हें देख काफी द्रवित हुईं । उंहोंने कहा कि वास्तव में पहाड़ के गाँवों में अभी भी योजनाओं का लाभ अधिकारी नहीं दिला पा रहें हैं । ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्हों ने भरोसा दिलाया कि इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ तक पहुंचाई जाएंगी । इस संगठन के मुखिया योगी जी हैं ।
उंहोंने विकलांगों असहायों की उपस्थिति से सूची बनाने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। दोसरा केवटम नौआसोती पथरकुआं समेत अन्य गाँवों के लोग भी कंबल पाकर खुश दिखे । इस अवसर पर संगठन की सदस्य पिंकी भारती सरस्वती समेत श्यामलाल जायसवाल जीलाजीत यादव , राहुल लाल बहादुर जगदीश खरवार समेत अन्य लोग मौजूद थे ।
अपने शहर का अपना एप अभी डाउनलोड करें .