सनराइज कप टूर्नामेंट को स्पार्टन  स्ट्राइकर ने जीतकर शील्ड पर किया कब्जा

सोनभद्र।अम्बेडकर ग्राउंड अनपरा में चल रहा सनराइज कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्पार्टन स्ट्राइकर ने यंग स्पोर्टिंग को हराकर मैच जीत लिया।टॉस जीत कर स्पार्टन के कप्तान विकाश रंजन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए यंग स्पोर्टिंग ने 15 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पे 90 रन बनाए उसके बाद अवर अभियंता की टीम स्पार्टन स्ट्राइकर ने 14.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पे रोमांचक जीत दर्ज किया।
स्पार्टन स्ट्राइकर की तरफ से सौरभ यादव ने 23 रन सतीश पटेल ने 18, मनीष ने 13 बाल पे 18 और प्रवीण राय ने 6 बॉल में धुआंधार 18 रन बना कर टीम को जीत दर्ज कराया। बोलिंग में अश्वनी पाल ने 4 विकेट और सतीश पटेल पटेल ने महत्वपूर्ण 3 विकेट लिये।
मैन ऑफ द टूर्नामेंट स्पार्टन स्ट्राइकर के अमित कुमार और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार सतीश पटेल और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार यंग स्पोर्टिंग के श्रीकांत को मिला। फाइनल में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रवीण राय को 6 बॉल पे 18 रन और एक महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए दिया गया।राज्य विद्युत जूनियर इंजिनियर्स संगठन शाखा अनपरा के सचिव इं० सत्यम यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि अध्यक्ष इं० हरिशंकर चौधरी एवं केंद्रीय उपमहासचिव इं० अनूप कुमार वर्मा जी ने स्पार्टन टीम के समस्त खिलाड़ियों को शानदार खेल प्रदर्शन व फाइनल मैच में विजेता होने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Translate »