
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
सोनभद्र।”नव सृजन फाउंडेशन” द्वारा 7 दिवसीय शिविर के तहत आत्म रक्षा व ताइक्वांडो का प्रशिक्षण 17 जनवरी से 23 जनवरी तक अध्यक्षा प्रीति जायसवाल जी के उद्देश्य अनुसार बच्चियों व महिलाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ विषम परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा के गुण जेटली ताइक्वांडो क्लब की कोच अंकिता जेटली जी द्वारा प्रतिदिन 40 बच्चियों को प्रशिक्षित किया गया,जिससे वह विषम परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा व बचाव कर सकें,इस आयोजन में बच्चों द्वारा आत्म – रक्षा की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ गणतंत्र दिवस के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति नैन गुप्ता, अंजली गुप्ता,अदिति अग्रहरि,रीया सरोज,सृष्टि जायसवाल,नैंसी जायसवाल द्वारा की गई,इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि नमामि गंगे संयोजक महोदय राजेश शुक्ला जी रहे,मुख्य अतिथि महोदय शिवदत्त द्विवेदी जी,अथिति महोदय सुनील जायसवाल जी व शालिनी गोस्वामी जी रही साथ ही इस आयोजन में नव सर्जन फाउंडेशन संस्था की अध्यक्षा प्रीति जायसवाल जी के साथ संस्था के सभी सदस्य जनों गोपाल कुमार जी,शिवम् पांडेय,साहिल कश्यप,घनश्याम अग्रहरि, सारिका गुप्ता,पूजा शर्मा ,रश्मि साहू,रूपा जायसवाल,स्वाति जायसवाल व समस्त सदस्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal