सिंगरौली से निज़ामुद्दीन एवँ भोपाल तक चलने वाली रेल गाड़ियों का शीघ्र हो संचालन: सांसद अजय प्रताप सिंह

सोनभद्र। कोविड -19 के कारण मार्च 2020 से उर्जान्चल के सिंगरौली रेलवे स्टेशन से बन्द चल रही गाड़ी संख्या :22167/22168 सिंगरौली-निज़ामुद्दीन (साप्ताहिक एक्सप्रेस एक दिन) और गाड़ी संख्या- 22166/22165 सिंगरौली-भोपाल ( साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 दिन ) के पुनः संचालन हेतु राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह ने रेल मंत्री श्री पियूष गोयल एवँ श्री सुनीत शर्मा चेयरमैन/सीईओ रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर माँग की है कि इन रेल गाड़ियों का पुनः संचालन शीघ्र प्रारम्भ कराया जाय। सांसद श्री सिंह ने अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि इन ट्रेनों के नहीं चलने से मेरे संसदीय कार्य क्षेत्र मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले व उर्जान्चल के रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैऔर प्रदेश की राजधानी भोपाल एवँ देश की राजधानी नई दिल्ली यात्रा के लिये एक मात्र यही रेल साधन है। ट्रेन पकड़ने यात्रियों को रीवा, वाराणसी व मिर्ज़ापुर स्टेशनों पर जाना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में भारत सरकार के उपक्रम एनटीपीसी, नार्दर्न कोल फ़ील्ड्स लि0, उ0प्र0 राज्य विधुत परिषद, हिंडाल्को, रिलायंस, एस्सार, लैंको पावर आदि दर्जनों प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को रेल यात्रा इन्हीं ट्रेनों से करनी पड़ती है। बीमारियों के इलाज हेतु यात्रियों को एक मात्र इन्हीं गाड़ियों पर निर्भरता है।

Translate »