पंकज सिंह@9956353560

म्योरपुर खेल मैदान पर चल रहे 21वे कैनवास टूर्नामेंट के तीसरे दिन का मुकाबला सुपर स्टार क्रिकेट क्लब दुद्धी व रेणूकोट सिक्सर के बीच हुआ टॉस जीत कर बल्लेबाजी का न्योता दुद्धी ने रेणूकोट को दिया निर्धारित 12 ओवरों के मैच में रेणूकोट की टीम 118 रनों पर ऑल आउट हो गयी रेणूकोट कि टीम से सूरज ने 13 गेंद पर 44 रनों की अतीसी पाली अपने टीम के लिये खेली जबकि दुद्धी के टीम से बॉलिंग कर रहे छोटन ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये रनों का पीछा कर रही दुद्धी की टीम ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी तथा आठ रनों से मैच हार गई दुद्धी की टीम से बल्लेबाजी कर रहे रितेश ने अपने टीम के लिये 23 रनों के योगदान दिया जबकि गेंदबाजी कर रहे प्रियांशू ने 14 रन खर्च कर के तीन विकेट हासिल किया हरफन मौला प्रदर्शन के लिये सूरज को मैन ऑफ द मैच दिया गया अंपायरिंग की भूमिका पंकज सिंह व इरफान अहमद खान ने निभाई जबकि कमेन्टरर की भूमिका संदीप पाण्डेय व सुहैब अंसारी ने निभाई तथा स्कोरिंग रितेश जायसवाल व तारीख रजा ने निभाई ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal