एनसीएल गोंदवाली पंचायत में बनवाएगी सड़क

*ब्लॉक बी क्षेत्र का सिंगरौली प्रशासन के साथ हुआ 250.26 लाख का एमओयू*

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपने आस पास के क्षेत्र में गाँव जोड़ो अभियान के तहत पिछले छह वर्षों में लगभग 180 किलोमीटर पक्की सड़कों का निर्माण करवाया है ताकि स्थानीय ग्रामवासियों/किसानो को आवागमन में सहूलियत हो तथा वो अपने कृषि उत्पादों को आसानी से शहरों तक पहुंचा सकें |

इसी क्रम में एनसीएल ब्लॉक बी ने सामाजिक निगमित दायित्व के तहत गोंदवाली पंचायत के समदा टोला में 2.6 किलोमीटर सड़क के निर्माण हेतु मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, सिंगरौली के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ।

अपर कलेक्टर,सिंगरौली श्री डी पी बर्मन की उपस्थिति में हुए 250.26 लाख के इस समझौता ज्ञापन पर एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक ब्लॉक बी श्री हरीश दुहान एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण,सिंगरौली के महाप्रबंधक श्री पतिराज ने हस्ताक्षर किये |

एमओयू के तहत ब्लॉक बी क्षेत्र सीएसआर मद से गोंदवाली पंचायत के समदा टोला, जोकि बारिश के दिनों में पूरी तरह से मुख्य मार्ग से कट जाता है, में बेहतर आवागमन हेतु 2.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराएगा |

गौरतलब है कि ब्लॉक बी क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत पिछले 3 वर्षो में लगभग 15 किलोमीटर ग्रामीण सड़को का निर्माण किया जा चुका है जिससे लगभग 20 गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा गया है |

Translate »