पंकज सिंह@9956353560
म्योरपुर खेल मैदान पर यंग ब्याज क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में चल रहे 21वा कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रमुख संजय यादव ने रविवार को फीता काट किया मंच पर मुख्य अतिथि का मालार्पण कर स्वागत किया गया कमेटी के उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने मुख्य अथिति को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया
जबकि विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट कमेटी के उपाध्यक्ष इरफान अहमद खान ने किया अपने सम्बोधन में मुख्य अथिति श्री यादव कहा कि खेल को भाई चारे के साथ खेलना चाहिए जो बढ़िया खेलता है वही जीतता है खेल में जीत हार लगी रहती है
कहा कि बल्लेबाज के पास एक ही बाल खेलने के लिये होता है जबकि बॉलर के पास एक ओवर में छः बाल होते है उन्होंने कहा खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है मै आयोजन समिति को इस टूर्नामेंट कराने के लिये धन्यवाद देता हूं मुख्य अतिथि ने कमेटी
को 10 हजार रुपये आर्थिक सहयोग दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल ने किया मंच संचालन इम्तियाज अहमद खान ने किया मौके पर गौरीशंकर सिंह,दीपक सिंह,सुजीत कुमार सिंह,जय
बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल,होरीलाल पासवान,मोनू जायसवाल,अमरकेश सिंह,दिनेश गुप्ता,कमेटी कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह गोड़,उपाध्यक्ष पंकज सिंह,इरफान अहमद खान,अमित रावत, अभिषेक अग्रहरी,रजत
कुमार,शुहेब अंसारी,दीपक अग्रहरी,प्रकाश अग्रहरी,तारीख रजा,सफदर,सुहैब,रितेश जायसवाल,अंकुर तिवारी,साकिर,मनीष सोनी, अंकित रावत आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal