समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आज कथित अपहृत नाबालिक युवती 10 दिन अपने घर वापस हुई , पुलिस के मुताबिक युवती रॉबर्ट्सगंज स्थित अपने पिता के फुआ फूफा के घर चली गयी थी जो 10 दिन बाद आज अपने घर वापस हुई है|पिछले दिनों 8 जनवरी जपला निवासी युवती के पिता ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ नामजद अपहरण करने का आरोप लगाया था|
कोतवाली के एसआई दिनेश राय ने बताया कि युवती आज अपने घर वापस हुई है जिसने पूछताछ में अपने पिता के बुआ फूफा के घर जाने की बात बताई है ,युवती का मेडिकल कराया गया है ,आज उसे बालिका संरक्षण गृह दाखिला कराने भेजा गया है,कल 164 का ब्यान मजिस्ट्रेट के सामने कराया जाएगा| युवती के पिता ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ अपहरण किये जाने का आरोप लगाया था मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal