लिलासी/सोनभद्र (प्रदीप कुमार)मो0-9956966128

म्योरपुर ब्लॉक के लिलासी व झरईलाटोला ग्रामसभा में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री माननीय बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन मिठाई व खाद्य सामग्री गरीबो में बांट कर मनाया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में रामजीत भारती सेक्टर प्रभारी म्योरपुर ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए व पुष्प अर्पित करते हुए बहन कुमारी जी का 65वीं जन्म दिन मनाया गया,साथ मे बताया कि

पुनः बहन जी को लाइये,ताकि भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए गरीबो को आगे बढ़ाने में मदद हो सके, साथ मे सहयोगी कार्यकर्ता सत्यदेव रौनियार, विश्वनाथ कनौजिया,राम कुमार कनौजिया,अंबिका कनौजिया,बालेश्वर कनौजिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जय सिंह गोड ने की,कार्यक्रम को सफल बनाने में सेक्टर सचिव आरंगपानी जगजीवन,सेक्टर सचिव शिव संपत गोंड, पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य इंद्र मोल,पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य राम सुभाग,लव कुश रौनियार, विंध्याचल रौनियार,बनवारी रौनियार,राम कुमार कनौजिया व भागवत भारती आदि दर्जनों लोग उपस्थित हुए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal