
सोनभद्र।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मेघालय की राजधानी शिलांग में फर्म बनाकर कार्य करने संविदा ठेकेदार को सीबीआइ टीम ने अनपरा थाने के बजरंग नगर से उठाया।सीबीआई टीम आरोपी को लेकर जिला चिकित्सालय मे मेडिकल करा सिक्किम ले गयी ।बताते चले कि धोखाधड़ी के मामले की चल रही जांच के मामले में सीबीआई टीम ने गुरुवार सुबह अनपरा के बजरंग नगर निवासी संविदाकार रंजित गुप्ता के यहां छापा मारा और जांच की। संविदा ठेकेदार रंजीत गुप्ता शिलांग में एक फर्म के नाम पर करोड़ों रुपये का काम लेकर न कराने और सरकारी धन के गबन के मामले में सीबीआई जांच चल रही है। उसी सिलसिले में सीबीआई को पता चला कि यह फर्म जिस व्यक्ति के नाम पर है, वह सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र स्थित बजरंग नगर का निवासी है।
सुबह ही सीबीआई टीम ने जब रंजीत गुप्ता को हिरासत में लिया और उसे लेकर अनपरा थाने गई तो हड़कंप मच गया। हालांकि टीम में शामिल अधिकारी व अनपरा पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। सीबीआई आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।हलाँकि सीबीआई टीम आरोपी को लेकर जिला चिकित्सालय मे मेडिकल करा सिक्किम ले गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal