
झांसी।सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो की झांसी इकाई व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आज झांसी के बबीना में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय और टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहनों वाह यात्री वाहनों के यात्रियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी इस मौके पर अनिल कुमार शर्मा झांसी ललितपुर टोलवे लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड ने स्वच्छता पखवाड़े के अभियान के चलते लोगों को और यात्रियों को मास्क वितरित किए और टोल प्लाजा के समस्त कर्मचारियों को वह यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाओ और स्वच्छता की शपथ दिलाई इस दौरान सचल प्रदर्शनी के जरिए जागरूकता हेतु प्रचार रथ को रवाना किया। इस मौके पर सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय अचार अधिकारी विवेकानंद सूचना प्रसारण मंत्रालय के बीडी शर्मा झांसी ललितपुर टोलवे लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड अनिल कुमार शर्मा राजेंद्र सिंह दूरदर्शन व आकाशवाणी संवाददाता विकास कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal