
जालौन।जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन सचिव विकास कुमार ने बताया कि डीसीए जालौन जोन के तत्वाधान में औरैया इटावा जालौन के अंडर 14,16 और 19 के खिलाडियो का ट्रायल किया गया जिसमे चयन समिति ने औरैया,इटावा, जालौन के चयनित खिलाडियो की टीम की घोषणा की।
औरैया के लिए 14 वर्षीय 2 टीम, 16 वर्षीय 2 टीम, 19 वर्षीय 2 टीम, और इटावा के लिए14 वर्षीय 1 टीम, 16 वर्षीय 2 टीम, 19 वर्षीय 3 टीम, की घोषणा की गई जबकी जालौन की 4 टीमो की घोषणा चयन समिति के दुवरा की जा चुकी है । बताया गया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा घोषित सभी टीमों के बीच लीग मैचों का आयोजन किया जाएगा उरई के विभिन्न ग्राउंड और इटावा में मैच खेले जाएंगे और लीग मैच के फाइनल उरई में खेला जाएगा, क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन व सदस्य अपेक्स कमेटी यूपीसीए श्याम बाबू ने बताया कि खिलाड़ियों के अभ्यास मैचों में और अन्य लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है इसमें कन्वीनर के रूप में औरैया से पुष्पेंद्र सिंह और इटावा के बृजेंद्र यादव रहेंगे, और जालौन के लिए नीरज पाठक रहेंगे, इस मौके पर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे
मैच के दौरान कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal