बखरिहवां/सोनभद्र (राहुल तिवारी) मामला म्योरपुर ब्लाक के भट्ठीटोला का है जहाँ स्कूल पे लटक रहा है ताला ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ अध्यापक कभी कभार आते है और दर्शन मात्र दे कर चले जाते है, जबकि देखा जाय तो स्कूल पर अध्यापक को समय से आना है लेकिन महाशय घर पर बैठ कर ले रहे है मजे कभी कभार आ कर हस्ताक्षर भर कर गायब हो जाते है। जबकि स्थानीय लोग इनसे फोन कर कई बार जानकारी लेना चाहे लेकिन कोई न कोई बहाना बता कर रहते है गायब जब पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पत्रकार को मिली तो फोन कर बात करना चाहा लेकिन जनाब फोन उठाना मुनासिब नही समझा इससे लगता है कि शायद यही है योगी जी का राम राज स्कूल चालू अध्यापक गायब लटक रहा है ताला।।
अपने शहर का अपना एप अभी डाउनलोड करें .