एसपी ने कहा स्वामी विवेकानंद द्वारा दिये गये संदेश ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए’

युग-पुरुष ‘स्वामी विवेकानंद’ जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा आज पुलिस अधीक्षक, कार्यालय में समाज सुधारक/युग-पुरुष ‘स्वामी विवेकानंद’ जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही साथ अपने सम्बोधन में स्वामी विवेकानंद द्वारा दिये गये संदेश ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए’ के बारे में बताते हये उनके आदर्शों, सिद्धांतों,अलौकिक विचारों का पालन करने की अपील किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा आयोजित साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, सहित अन्य आलाधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Translate »