
वाराणसी।आम जनमानस को बेहतर से बेहतर शास्त्र सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मंशा से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शिवपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आरोग्य मेला में ओपीडी सेवाओं के साथ-साथ टी0बी0, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, काला बाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी, आवश्यक जांच उपचार एवं जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण भी किया जाएगा। गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्शदाता सेवाएं लोगों को दी जा रही हैं। कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही भी इस आरोग्य मेला में सुनिश्चित कराया जा रहा है। बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की भी जानकारी लोगों को दी जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal