(ओम प्रकाश रावत) विंढमगंज /सोनभद्र-विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडिह ग्राम पंचायत में स्थित सुखड बांध के पास बीसीसी कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारंभ मुख्य अतिथि हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ब्लॉक संयोजक व पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष ब्लाक दुद्धी दिनेश कुमार यादव ने फीताकाटकर किया तत्पश्चात दिनेश यादव ने मौजूद खिलाड़ियों को अपने संबोधन में कहा कि खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल से ही शरीर स्वस्थ रहता है जब शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन मस्तिक भी स्वस्थ रहेंगे इसलिए खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है आप सभी नौजवान खिलाड़ी पूरी तन्मयता व लगन के साथ-साथ निर्विवाद खेल को खेलें ताकि अन्य
खिलाड़ियों का भी हौसला बड़े खेल में जीतने वाले खिलाड़ी तो विजेता होते ही हैं परंतु हारने वाले खिलाड़ी को रनर कहा जाता है। जो पीछे पीछे तीव्र गति से अपने खेल की भूमिका को बरकरार रखते हैं एक ना एक दिन वह भी विजेता बनने में कामयाब होते हैं आज शुभारंभ के मौके मौके पर विंढमगंज व बोम ग्राम पंचायत की टीम ने मैच को खेला पहले टॉस जीतकर बोम टीम ने बल्लेबाजी की सेकंड पाली में उतरी विंढमगंज की टीम ने खेलते हुए जीत अपने नाम दर्ज की इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव,आलोक तिवारी, शुभद्रम कंस्ट्रक्शन ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर(राम आशीष यादव),विवेक प्रताप सिंह सहित आसपास के दर्जनों लोग मौजूद थे।