पंकज सिंह@9956353560

म्योरपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरी में मंगलवार को विजली विभाग द्वारा विधुतीकरण समायोजन शिविर का आयोजन कर कायाकल्प किये गए 105 विद्यालयों हेतु आवेदन किया गया। अवर अभियंता महेश कुमार ने इस मौके पर शिक्षक ,शिक्षिकाओं का आह्वान किया कि अपने अपने विद्यालयों में शिक्षण कार्य तक ही विजली का उपयोग करे।ख्याल रखे कि विद्यालय बन्द करते वक्त सभी बल्ब और फंखे बन्द कर दे।

जिससे ज्यादा बिल न आये और विजली की बचत भी हो। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सहाय ने कहा कि बल्ब पंखा चालू करने में छात्रों की मदद बिल्कुल न लिया जाए और ऐसी शिकायत मिली तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी।मौके पर इकरार हुसैन,बसन्त यादव, मनीष, नीलम,मुहमद मुजिम आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित रह
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal