दुद्धी पुलिस ने अपृहता को सकुशल बरामद कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यावाही अमल में लायी

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये गये ‘आपरेशन मुस्कान* अभियान के तहत थाना दुद्धी पुलिस द्वारा मु०अ०सं०-03/2021 धारा-363,366 IPC से संबंधित पीड़िता/अपृहता को सकुशल बरामद कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यावाही अमल में लायी गयी।

Translate »