पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्टकनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट में लालजी एकादश को 8 विकेट से हरायावाराणसी, 2 जनवरी। मैन ऑफ द मैच अमित दत्ता (60 रन, तीन छक्के, सात चैके) के शानदार अर्धशतकीय प्रहार की मदद से गत चैंपियन ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने लालजी एकादश को आठ विकेट से हराकर 33वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट में अपने अभियान का आगाज किया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिकता पूरी की।
शनिवार को सिगरा स्टेडियम में सुबह टॉस जीतकर पहले खेलते हुए लालजी एकादश की टीम ने 18.2 ओवरों में 109 रन बनाए। रविकर दुबे ने 5 चैके की मदद से 31, आर॰ संजय ने 15 और संदीप शुक्ल ने 14 रनों का अंशदान किया। रवि, विपिन सिंह और विकास गौड़ ने दो-दो विकेट चटकाए। अमित दत्ता, दीपक बिन्द और पुरुषोत्तम चतुर्वेदी को एक-एक कामयाबी हाथ लगी।
जवाब में 110 रनों के विजय लक्ष्य को ईश्वरदेव मिश्र एकादश 7.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल किया। अमित दत्ता ने 24 गेंदों पर तीन छक्के और 7 चैके की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। विकास गौड़ 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। रविकर दुबे को दोनों कामयाबी हाथ लगी। आर॰पी॰ गुप्ता और अनिल अस्थाना ने अंपायरिंग और नंदकिशोर यादव ने स्कोरिंग की।
प्रारंभ में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। संघ के महामंत्री मनोज श्रीवास्तव ने आगतों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन खेल आयोजन समिति के संयोजक रोहित चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आर॰पी॰ सिंह, नगर निगम के उपसभापति नरसिंह बाबा, अजीत सिंह बग्गा, पुनीत जायसवाल, गौरव कपूर, डॉ. एस.के. पाठक, डॉ. सुनील, डॉ. अर्जुन, किशोरचंद गोरावाला समेत मीडिया, चिकित्सा, खेल एवं समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। रविवार को यहां गर्दे एकादश का सामना विद्या भास्कर एकादश से होगा। मैच पूर्वाहन 10ः00 बजे से खेला जाएगा।