सोनभद्र।सीतलहरी से बचाव को ध्यान में रखते हुए वनिता समाज शक्ति नगर एवं एनटीपीसी सिंगरौली कर्मचारियों की सामाजिक संस्था समर्पण के संयुक्त तत्वाधान में आसपास के जरूरतमंदों के मध्य कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर वनिता समाज की उपाध्यक्षा रीना नायक, वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मी श्रीनिवासन, शांति देवी, अंजू झा, मंगला प्रसाद सहित समाज की अन्य सदस्याएं पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ पर वनिता समाज सचिव मुक्ता मैडम ने सभी का स्वागत करते हुए कोरोना से बचने के लिए तमाम घरेलू उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। तदुपरांत संजीवनी चिकित्सालय कि अपर महाप्रबंधक डॉक्टर वर्तिका कुलश्रेष्ठ द्वारा लोगों को कोरोना वायरस एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए उपाय बताए गए। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां भी वितरित की गई और उसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सर्वप्रथम सभी लाभार्थियों को सैनिटाइज किया गया और मांस्क वितरित किए गए। इस कार्यक्रम से आस-पास के गांव चिल्का डांड निमिया डाड परसवार राजा मैं रहने वाली सैकड़ों महिलाएं लाभान्वित हुई। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री विश्वा प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित थे और उन्होंने सभी के स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यहां जो सहायता सामग्री दी जा रही है उसका लाभार्थी स्वयं उपयोग करें तभी उसका असली फायदा मिलेगा किसी और को दे देने से कार्यक्रम का उद्देश्य पूरा नहीं होता।। स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है उसका पूरा ध्यान रखें। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम पूरा हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal