ऑपरेशन मुस्कान के तहत घर की खुशियां लौटा रही खाकी।

नंगे पैरों में जूता-मोजा व तन पर जैकेट पाकर चहक उठा अंजली का चेहरा।

नाराज होकर घर से भागी बच्ची को शक्तिनगर पुलिस ने परिवार को किया सुपुर्द।

रंजीत राय की रिपोर्ट।

सोनभद्र। ऑपरेशन मुस्कान के तहत इस समय खाकी लोगों के घर की खुशियां लौटाने के अभियान में लगी है और सबसे दिलचस्प बात यह कि इसमें खाकी को हर दिन सफलता मिल रही है और किसी न किसी मां के आंसू फिर से खुशियों के आंसू में तब्दील हो रहे हैं। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस को वैसे तो काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन जब घर परिवार वाले दुआएं देते हैं तो पुलिसकर्मियों को अपनी मेहनत का सार्थक परिणाम दिखता है। सोनभद्र पुलिस इस समय अपने एक खास मिशन ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों, बालक-बालिकाओं की तलाश कर उन्हें बरामद करते हुए उनके परिजनों को सौंपने के अभियान में लगी है।

शनिवार की शाम 6 बजे एक गुमशुदा 12 वर्षीय बच्ची पर खड़िया कालोनी निवासी अविनाश महली व समाजसेवी राघवेंद्र सिंह की नज़र पड़ी तो पूछताछ करने पर मामला पेचीदा जान पुलिस को सूचना दिया गया। शक्तिनगर थाने के कांस्टेबल विकास सिंह ने बच्ची को थाने लाकर घर परिवार की जानकारी इकट्ठा किया और महिला आरक्षक गुड़िया गौड़ व एसएससाई गंगाधर के सुरक्षा में बच्ची को सौंपा गया। बच्ची ने अपना नाम अंजली पुत्री राजकुमार निवासी सिम्प्लेक्स, सिंगरौली बताया। ठिठुरती ठंड में बच्ची अंजली के शरीर पर फटे गरम कपड़े व नंगे पैर देखकर, कांस्टेबल विकास सिंह ने समाजसेवी राघवेंद्र सिंह के साथ मिलकर बच्ची के लिए नए कपड़े व मोजा-जूता की व्यवस्था किया।

कांस्टेबल विकास सिंह सदैव गरीब, असहायों के मदद के लिए तैयार रहते हैं। पुर्व में भी घायल बंदर का ईलाज, गुमशुदा बच्ची के नंगे पैरों में चप्पल पहनाना आदी कार्यों से “वर्दी भी हमदर्दी भी” को सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना में पदस्थ कांस्टेबल विकास सिंह ने चरितार्थ किया है।

कांस्टेबल विकास सिंह ने अंजली के नंगे पैरों में पहनाई जूता-मोजा तो वहीं महिला आरक्षक गुड़िया गौड़ व एसएसआई गंगाधर मौर्या ने ठंडी से बचाव के लिए अंजली को जैकेट पहनाया। नए कपड़े पाकर अंजली के चेहरे पर खुशी झलकने लगी। कांस्टेबल विकास सिंह ने बिस्किट व चाकलेट उपहार स्वरूप बच्ची अंजली को भेंट दिया।

सड़क पर असहाय भटक रही बच्ची अंजली को शक्तिनगर पुलिस ने बच्ची के भाई व दादी को सुपुर्द कर दिया। बच्ची की दादी ने पुलिस के प्रति आभार जताया और धन्यवाद दिया। वहीं पुलिस ने समाजसेवी राघवेंद्र सिंह व अविनाश महली को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हर नागरिक इतना जागरुक होगा तभी अपराध मुक्त समाज का निर्माण होगा।

एसएसआई गंगाधर मौर्या ने बताया कि पुलिस गुमशुदा बच्चों के मामलों को लेकर संजीदा है और ऑपरेशन मुस्कान के तहत सक्रियता से गुमशुदा बच्चों की तलाश जारी रहती है। अभी तक कई परिवारों को उनकी खुशियां लौटाई गई हैं। यह मिशन आगे भी जारी रहेगा।

Translate »