वारंटी गिरफ्तार

मुकदमा अपराध संख्या 121/2020 धारा 3(1) उ प्र समाज
विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनिय 1986 में वांछित चल रहा अभियुक्त जित्तू मिस्त्री पुत्र चिटू मिस्त्री निवासी पश्चिमी परासी को अनपरा पुलिस की मदद से शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने मय हमराही बजरिये मुखिबर की सूचना पे बीना बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वांछित वारंटी जित्तू मिस्त्री पुत्र चिटु मिस्त्री निवासी पश्चिमी परासी अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र 40 वर्ष

वांछित मुकदमा मुकदमा अपराध संख्या 121/2020 धारा 3(1) उ प्र समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनिय 1986 अनपरा

गिरफ्तार करने वाली टीम शकिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा मय टीम

Translate »