महिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर जन अधिकार पार्टी ने किया बैठक

सोनभद्र – जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में जनपद सोनभद्र में 30 दिसम्बर 2020 को सम्पन्न होने वाला महिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर रामलीला मैदान रावर्ट्सगंज में बैठक सम्पन्न हुई ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष डा0 भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है जो समाज के अंतिम ब्यक्ति के होठों पर मुस्कान देखना चाहती है संख्या के अनुपात में भागीदारी चाहता है क्योंकि जिस समाज की ज्यादा संख्या है उस समाज के लोग सरकार बनाने में ज्यादा ओट देने का काम करते है इसलिए उनकी ज्यादा हिस्सेदारी बनती है इसके साथही जन अधिकार पार्टी महिलाओं की हर क्षेत्र में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की बात करती है ।
जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य एवं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रानी सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज पूरे देश का किसान , किसानों के बिरुद्ध लाए गए तीनो काले कानून को वापस करने की मांग कर रहा है फिर भी केंद्र की सरकार पुंजिपतियो / उद्योग पतियों के दबाव में किसान विरोधी काले कानून को वापस नही कर रही है । जन अधिकार पार्टी मांग करती है कि किसानों के बिरुद्ध लाए गए तीनो काले कानून को तत्काल वापस किया जाए ।
बैठक में सभापति सिंह मौर्य , नीतू मौर्य , रामनरायन प्रजापति , श्रीपति विश्वकर्मा , प्रदीप कुमार , गिरजा प्रसाद , मोती लाल , अनिल सिंह , लक्ष्मण सिंह , नागेश्वर सिंह , राजकुमार , अनुरुद्ध सिंह , नागेंद्र मौर्य ,परमानन्द , मनोज , बीरेंद्र प्रताप , सहित अनेको लोग मौजूद रहे ।
बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी सभापति सिंह मौर्य एवं संचालन जिला महासचिव रविरंजन शक्य ने किया ।

Translate »