सोनभद्र।राबर्ट्सगंज युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के जिलामहामंत्री मनोज कुमार दीक्षित द्वारा विद्युत वितरण खण्ड राबर्ट्सगंज के एक्सीयन सर्वेश कुमार सिंह व एस0 डी0 ओ0 रामेन्द्र पाण्डेय लोहरा फिटर के अन्तर्गत मधुपुर विद्युत कैम्प में रचनात्मक कार्यों के लिए स्वामी विवेकानन्द जी का स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किये गये।

श्री दीक्षित ने बताया कि युवा ऊर्जा के प्रतीक इंजीनियर साहब ने लगातार जनपद के दुरूह क्षेत्रों में भी विद्युत पहुचाने के लिए कटिबद्ध है। श्री सिंह के द्वारा जो गरीब तबके के लोग है जो विद्युत बिल एकमुश्त नही दे पा रहे हैं।ऐसे लोगो को राहत पहुचाने के लिए किश्त वाइज पेमेन्ट करने का भी प्राविधान किया गया हैं।वही इस मौके पर क्षेत्रिय जे0 ई0 कमला सिंह न्यायपंचायत सिरसिया ठकुराई के उपाध्यक्ष अजित पटेल राकेश पाण्डेय धीरज गुप्ता संतोष मौर्या संदीप पटेल चन्दन इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal