
चोपन। शनिवार को लखनऊ विधान भवन में मुख्यमंत्री के समयानुसार ओबरा विधायक संजीव गोंड के नेतृत्व में रामदेव योग समिति संस्था के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य अजय कुमार पाठक को योग में विश्व कीर्तिमान बनाये जाने पर मुख्यमंत्री ने 2 माह पूर्व दूरसंचार के माध्यम से शुभकामनाये दी थी और सुनियोजित कार्यक्रम के बाद शनिवार को पुनः ओबरा विधायक संजीव गोंड ने मुख्यमंत्री से मिलवाकर पूर्ण रूप से आर्थिक सहयोग दिलाने का भरोसा दिया और आचार्य अजय कुमार पाठक को सम्मानित कर हरसंभव मदत का भरोसा दिया , आचार्य अजय कुमार पाठक अपनी संस्था के माध्यम से हजारों योग शिक्षक बनाकर योग,आयुर्वेद, एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ देकर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है । ओबरा विधायक संजीव गोंड और मोहन कुशवाहा ने कहा कि आचार्य अजय कुमार पाठक सोनभद्र के आदिवासी इलाके में जो योगा का विश्वकृतिमान बनाया उससे आने वाले नवजवानों में योग के प्रति जागरूकता फैलेगी और विश्वव्यापी कोरोना माहवारी जैसी बीमारी के प्रति स्वयं जागरूक होगी, वरिष्ट समाजसेवी गणेश जायसवाल ने कहा कि इस आदिवासी इलाके में आचार्य अजय पाठक नंगे पैर होकर पूरे जनपद के साथ अन्य प्रदेशों में भी योग के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य लाभ देकर समाज कल्याण और लोक कल्याण का महान कार्य कर रहे है जो सराहनीय है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal