एनसीएल सीएसआर निर्मित सड़क, आंगनवाणी व सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ ही आस पास के क्षेत्र के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है |

सामाजिक निगमित दायित्व के तहत एनसीएल निकटवर्ती क्षेत्रों में गाँव जोड़ो, सब साक्षर, सब स्वस्थ, स्वच्छ जल, कौशल,आधार व खेल तरंग जैसी लोकोपयोगी मुहिम चला रही है |

इसी क्रम में एनसीएल जयंत क्षेत्र ने चितरंगी की कपूरदेई ग्राम पंचायत में लगभग *2.37 करोड़ की लागत से* सलखनकला से खोखवा को जोड़ने वाले *6 किलोमीटर* के संपर्क मार्ग का निर्माण करवाया है | साथ ही कपूरदेई में लगभग *51 लाख की लागत से एक सामुदायिक भवन तथा लगभग 24 लाख की लागत से दो आंगनवाणी* का निर्माण भी करवाया गया है |

क्षेत्रीय जनता के हितार्थ समर्पित इन तीनों परियोजनाओं का लोकार्पण माननीय सांसद,सीधी श्रीमती रीति पाठक ने माननीय विधायक, चितरंगी श्री अमर सिंह की उपस्थिति में किया |

इस अवसर पर एनसीएल जयंत के उप-महाप्रबंधक(सिविल) श्री पी के राय, नोडल अधिकारी सीएसआर श्री गौरव बाजपेई , एनसीएल मुख्यालय के सीएसआर विभाग से श्री कुंदन सिंह, सहायक प्रबंधक श्रीमती श्वेता तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

गौरतलब है कि एनसीएल जयंत क्षेत्र के द्वारा सीएसआर के तहत आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है |

Translate »