– खनन विभाग की दोहरी नीतियों के शिकार हो रहे वाहन स्वामी
– अण्डर लोड,ओवर लोड वाहनों के खेल में अधिकारी मस्त वाहन स्वामी त्रस्त

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- खनिज विभाग की दोहरी नीतियों के कारण आज तीसरे दिन भी भारी ओवर लोड वाहनों के सलखन, पटवध से लेकर मारकुंडी घाटी तक लम्बी कतारें लगी है ।बताते चलें कि वर्षों से खनन विभाग की मिलीभगत के कारण शासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी ओवर लोड वाहनों पर अंकुश नहीं लग पाया। जिससे आज तक अण्डर लोड ओवर वाहनों के खेल में अधिकारी तो मस्त है लेकिन वाहन स्वामियों के ओवर लोड वाहनों

के जांच के नाम पर जबरदस्त शोषण उत्पीड़न किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में वाहन स्वामियों ने खनन विभाग के दोहरी नीतियों के सम्बन्ध में शासन प्रशासन को अवगत करा कर राजस्व की क्षति के सम्बन्ध में भी जानकारी दी थी। जिससे खनन विभाग हरकत में आते हुए 16 दिसंबर से ही खनन विभाग के विभागीय अधिकारियों ने ओवर लोड वाहनों के जांच में टोल प्लाजा पर ही डेरा डाल दिया है। जिससे आज तीसरे दिन भी ओवर लोड वाहनों की पटवध, सलखन से लेकर मारकुंडी घाटी तक ओवर लोड वाहनों की कतारें लगी है। इस सम्बन्ध में वाहन स्वामियों ने शासन प्रशासन से क्रेशर प्लांटों और बालू खदानों पर ही मानक के अनुसार देने की मांग की है। अगर मानक से अधिक खनिज सम्पदा वाहनों पर देते हैं तो वाहनों समेत क्रेशर मालिकों और बालू खदानों के मालिकों पर भी विधिक कार्यवाही हो ऐसा न हो की सिर्फ वाहनों की चलान किया जाये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal